Logo
April 26 2024 05:50 AM

इस आसान तरीके से पाए भूत-प्रेतों से राहत होगी भगवान की कृपा...!!

Posted at: Sep 17 , 2020 by Dilersamachar 9617

दिलेर समाचार, पृथ्वी पर जब से मानव सभ्यता की शुरूआत हुई है तब से अच्छी और बुरी शक्तियों का भी बोलबाला रहा है। जहां लोग भगवान और देवताओं की पूजा करते हैं, वहीं उनके मन में भूत-पिशाचों का डर भी बना रहता है। गांवों और शहरों में कई भूत-बाधाओं से पीडि़त लोगों को देखा जा सकता है। हिन्दू धर्म में भूतों से बचने के कई उपाय बताए गए हैं। चरक संहिता में प्रेत बाधा से पीडि़त रोगी के लक्षण और निदान के उपाय विस्तार से मिलते हैं। अथर्ववेद में भूतों और दुष्ट आत्माओं को भगाने से संबंधित अनेक उपायों का वर्णन मिलता है। प्रेतबाधा से मुक्ति के सरल उपाय......

# प्रेत बाधा दूर करने के लिए पुष्य नक्षत्र में चिड़चिटे अथवा धतूरे का पौधा जड़सहित उखाड़ कर उसे धरती में ऐसा दबाएं कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा धरती में समा जाएं। इस उपाय से घर में प्रेतबाधा नहीं रहती और व्यक्ति सुख-शांति का अनुभव करता है।

# अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। उनके सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। यह क्रिया नियमित रूप से करें, आपका घर भूत-प्रेत बाधा, नजर दोष आदि से मुक्त रहेगा।

# हनुमान चालीसा और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी का शृंगार करें व चोला चढ़ाएं।

# मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ शुरू करें। यह डर और भय को भगाने का सबसे अच्छा उपाय है।

# मां काली के लिए उनके नाम से प्रतिदिन अच्छी तरह से पवित्र की हुई दो अगरबत्ती सुबह और दो दिन ढलने से पूर्व लगाएं और उनसे घर और शरीर की रक्षा करने की प्रार्थना करें।

# गणेश भगवान को एक पूरी सुपारी रोज चढ़ाएं और एक कटोरी चावल दान करें। यह क्रिया एक वर्ष तक करें, नजर दोष व भूत-प्रेत बाधा आदि के कारण बाधित सभी कार्य पूरे होंगे।

# घर में रात्रि को भोजन पश्चात सोने से पूर्व चांदी की कटोरी में देवस्थान या किसी अन्य पवित्र स्थल पर कपूर तथा लौंग जला दें। इससे आकस्मिक, दैहिक, दैविक एवं भौतिक संकटों से मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़े: इस कारण जल्दी से शारीरिक संबंध बनाने को राजी नहीं होती महिलाएं!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED