दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में आज, मंगलवार 29 नवंबर को सोने और चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों ही कीमती धातुओं का रेट गिरा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.17 फीसदी तेज हो गया है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) भी 0.63 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रही है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.77 फीसदी टूटकर बंद हुआ था.
सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक 87 रुपये चढ़कर 52,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने में आज ट्रेडिंग 52,247 रुपये प्रति दस ग्राम से शुरू हुई थी. पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 403 रुपये गिरकर 52,141 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़े: इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार कम हुई ईसाइयों की संख्या
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar