Logo
May 3 2024 10:57 AM

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ढेर हुए तीन आतंकी

Posted at: Jan 29 , 2021 by Dilersamachar 9388

दिलेर समाचार, श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पड़ने वाले अवंतीपोरा जिले के मंडुरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेर कर ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। वह किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखता था, यह भी पता नहीं चला है। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आतंकियों की पहचान होते ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षण विजय कुमार ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेना के 42 राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ के जवान और पुलिस कर्मियों ने संयुक्त रूप से अतंतीपोरा जिले के मंडुरा के एक इलाके की घेराबंद कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया। घेरा बढ़ता देख छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान उम्मीद की जा रही थी कि सुरक्षा बलों के घेरे में दो से तीन आतंकी छिपे हैं। आखिरकार सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। अभी मारे गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़े: Corona vaccine: फरवरी से शुरू होगा फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED