Logo
April 28 2024 12:32 PM

चीन में विनाशकारी भूकंप, धरती के डोलते ही घरों से भागने लगे लोग

Posted at: Dec 19 , 2023 by Dilersamachar 9614

दिलेर समाचार, चीन में सोमवार देर रात को आए भूकंप से भयंकर तबाही मच गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तव्रता 6.2 दर्ज की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम वीडियो में लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही हैं. वीडियो में टूटी हुई इमारतें और सड़कें क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, भूकंप में कम से कम 111 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह तबाही उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में आई है. गांसु प्रांत में 86 और पड़ोसी किंघई प्रांत में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है.

चीन के गांसु प्रांत और किंघई प्रांत में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप में 230 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली और संचार लाइनें ठप हैं.  सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाए जाने, प्रभावित लोगों के उचित पुनर्वास और लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम प्रयास करने को कहा गया है.

ये भी पढ़े: बैठक से पहले ही I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! उद्धव सेना ने कांग्रेस को बताया अहंकारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED