Logo
April 27 2024 08:53 AM

अगले गणतंत्र दिवस तक आवारा पशुओं के खतरे से मुक्त हो जाएगा हरियाणा :

Posted at: Sep 20 , 2018 by Dilersamachar 10051

दिलेर समाचार, हरियाणा में अगले गणतंत्र दिवस तक सड़कें आवारा पशुओं के साथ-साथ गड्ढों से भी मुक्त हो जाएंगी।बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने एक सरकारी बयान में कहा, ‘‘अगले साल 26 जनवरी तक हरियाणा आवारा पशुओं से मुक्त हो जाएगा।’’।

 

 

गुप्ता ने यह भी कहा कि जनवरी 2019 तक सड़कों के गड्ढों को भी भर दिया  जाएगाउपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों के पशु सड़कों पर घूमते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

 

बयान में कहा गया कि चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई।

ये भी पढ़े: बलात्कार मामले में पिता को उम्रकैद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED