Logo
April 26 2024 08:31 PM

IND vs SL: तीसरे टेस्ट में अपने होमग्राउंउ पर विराट कोहली हासिल कर सकते हैं

Posted at: Dec 1 , 2017 by Dilersamachar 9673

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली मानो इस समय बल्‍लेबाजी का हर रिकॉर्ड अपने नाम पर करने को आमादा है. विराट दुनिया के ऐसे इकलौते बल्‍लेबाज है जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्‍ट, वनडे और टी20) में बल्‍लेबाजी औसत 50+ का है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्‍होंने एक सी महारत से रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान नागपुर में हुए दूसरे टेस्‍ट में विराट ने कप्‍तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड (5 दोहरे शतक) की बराबरी की थी. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शनिवार से दिल्‍ली में खेला जाना है. इस टेस्‍ट में विराट एक और उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. दिल्‍ली का फिरोजशाह कोटला विराट कोहली का होमग्राउंड है.

विराट ने अब तक 62 टेस्‍ट में 51.82 के औसत से 4975 रन बनाए हैं. कोहली दिल्‍ली टेस्‍ट में 25 रन बनाते ही टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लेंगे. 62 टेस्‍ट में विराट के नाम पर 19 शतक औश्र 14 अर्धशतक है और 235 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है. 29 वर्षीय विराट ने इसके अलावा 202 वनडे में 55.74 के औसत से 9030 रन (32 शतक) और 55 टी20 मैचों में 52.86 के औसत से 1956 रन (सर्वोच्‍च नाबाद 90 रन) बनाए हैं. विराट यदि दिल्‍ली टेस्‍ट में 5हजार रन पूरे करने में सफल होते हैं (मौजूदा कि पूरी संभावना है) तो भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में पांच हजार टेस्‍ट रन बनाने वाले वे 11 वें बल्‍लेबाज होंगे.

-------------------------------------------------------------
टेस्‍ट क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज
-------------------------------------------------------------
बल्‍लेबाज    रन
सचिन तेंदुलकर 15921
राहुल द्रविड़    13265
सुनील गावस्‍कर    10122
वीवीएस लक्ष्‍मण    8781
वीरेंद्र सहवाग    8503
सौरव गांगुली    7212
डी. वेंगसरकर    6868
अजहरुद्दीन    6215
विश्‍वनाथ    6080
कपिल देव    5248

ये भी पढ़े: ये है कंप्यूटर कीबोर्ड के ‘F’ और ’J’ बटन पर निशान का सिक्रेट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED