Logo
April 27 2024 05:56 AM

स्कॉटलैंड कॉउंटी लीग मैच नहीं खेल सकेंगे श्रीसंत, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी इजाजत

Posted at: May 16 , 2018 by Dilersamachar 9843

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: क्रिकेटर श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है. कोर्ट ने श्रीसंत को स्कॉटलैंड कॉउंटी लीग मैच में खेलने जाने देने से इनकार किया. श्रीसंत स्कॉटलैंड की तरफ से खेलना चाहते हैं.

श्रीसंत ने मांग की थी कि उन्हें देश में न सही विदेश में खेलने की इजाजत दी जाए. श्रीसंत की तरफ से कहा गया कि केवल तीन महीने ही लीग चलेगा, लिहाज़ा उनके करियर को देखते हुए उन्हें मौका मिलना चाहिए.
वहीं बीसीसीआई की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि निचली अदालत से जो श्रीसंत को राहत मिली थी वह मामला हाई कोर्ट में लंबित है और उसका निपटारा जुलाई तक हो जाएगा. तब तक इनके ऊपर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट अगस्त में सुनवाई करेगा.
दरसअल श्रीसंत ने लाइफ टाइम बैन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. याचिका में कहा गया है कि बैन खिलाड़ी के तौर पर और उसकी रेपुटेशन के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है. फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत के खेलने पर आजीवन बैन लगाया गया है. केरल हाईकोर्ट की सिंगल जज की पीठ ने बैन को हटा दिया लेकिन BCCI की अपील पर दो जजों की बेंच ने एकल पीठ के फैसले को पलटते हुए बैन को फिर से लगा दिया, इसी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है

ये भी पढ़े: आपके आज के नहीं बल्कि कल के भी राज खोल देगा आज का राशिफल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED