Logo
April 28 2024 03:32 PM

सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार, निफ्टी ने 21000 लांघा

Posted at: Dec 11 , 2023 by Dilersamachar 9523

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय शेयर लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. सोमवार को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत एक नए रिकॉर्ड से हुई है. बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स पहली बार 70,000 के पार निकल गया है. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी पहली बार 21000 का आंकड़ा पार किया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 70,048.90 और निफ्टी ने 21019.50 का आंकड़ा छू लिया है. हालांकि, इसके बाद दोनों ही सूचकांकों में हल्की गिरावट हुई है.

खबर लिखे जाने तक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 21001 और सेंसेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर 69,956 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स की बात करें तो सेंसेक्स पर अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील पांच सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर दिख रहे हैं. टाटा स्टील को छोड़कर बाकी चार शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, टाटा स्टील भी 0.85 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है.

अभी 5 सबसे कमजोर शेयरों की बात करें तो सुबह 10:10 बजे एक्सिस बैंक, विप्रो, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और हिन्दुस्तान यूनिलिवर सेंसेक्स पर 5 सबसे कमजोर शेयर नजर आ रहे हैं. ये शेयर 0.30 से 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले सप्ताह मॉनेटिरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की थी. इस दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 24 के लिए भारतीय जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा अगले साल तक महंगाई के भी काफी नीचे आने का अनुमान जताया है. आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार 5वीं बार कोई बदलाव नहीं किया था. इससे संकेत साफ हैं कि आगे भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. हालांकि, आरबीआई गवर्नर ने वैश्विक परिस्थितयों और असमान्य मौसम को लेकर सचेत रहने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़े: तीसरी बार माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे शाहरुख

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED