Logo
April 27 2024 04:07 PM

बिहार से गुजरने वाली कुछ ट्रेन रद्द, कई की टाइमिंग बदली

Posted at: Oct 11 , 2023 by Dilersamachar 9512

दिलेर समाचार, पटना. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी बुरी खबर है. अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो जरा संभल जाइए. क्योंकि इस महीने एक तो त्योहारों की शुरुआत होने जा रही है, वहीं दो दर्जन के करीब ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. दरअसल, पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण 15 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉक कार्य और दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के चलते वजीरगंज स्टेशन पर एनआई किया जाना है. इन दोनों रेलखंड से गुजरनी वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है.

इन ट्रेनों को किया गया री-शेड्यूल

— एर्नाकुलम से 13 अक्टूबर को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकूलम से 03 घंटा 30 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.

— हावड़ा से 17 अक्टूबर को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 02 घंटा री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.

— लालगढ़ से 17 अक्टूबर को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 01 घंटा 30 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.

— 15 अक्टूबर तक जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

— बरौनी से 17 अक्टूबर को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का आंशिक समापन गोंडा में किया जाएगा.

— लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ के बजाए गोंडा से ही खुलेगी.

रद्द ट्रेनें

— गाड़ी सं. 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल-14 और 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

— गाड़ी सं. 03390 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल 14 और 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़े: 'ISIS जैसी हैं हमास की हरकतें...', जो बाइडन का इजरायल को सपोर्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED