Logo
April 26 2024 02:38 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा- बगदादी का मुख्य सहायक अबू जेद-अल इराकी पकड़ा गया

Posted at: May 11 , 2018 by Dilersamachar 10027

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मॉस्ट वांटेंड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है। इनमें अबू बकर अल-बगदादी का मुख्य सहायक अबू जेद-अल इराकी भी है.  ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,"आईएस के पांच मॉस्ट वांटेंड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है."

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इराकी सूत्रों के हवाले से बताया कि पकड़े गए आईएस आतंकवादियों में से चार इराक के और एक सीरिया का है. इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बीते तीन महीने से अभियान शुरू किया गया था. ये सीरिया और तुर्की में छिपे हुए थे. 

0टिप्पणियां

दो इराकी अधिकारियों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वे कई महीनों से आईएस के कई आतंकवादियों पर नजर रखे हुए थे लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, जिनसे उनकी गिरफ्तारी हो पाई.

ये भी पढ़े: नेपाल दौरा: 'खोडासोपचर' में अनुष्ठान करने वाले भारत के पहले PM होंगे मोदी, 10 बातें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED