दिलेर समाचार, अमरावती. महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. हादसे में उनको गंभीर चोटें आई हैं. महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी प्रहार पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू को एक बाइक ने टक्कर मार दी. वह रास्ता क्रॉस कर रहे थे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्चू कडू के सिर, आंख और पैर में चोटें आई हैं. हादसे के बाद प्रहार पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू को अमरावती के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उन्हें हल्की चोटें आईं थीं. महाराष्ट्र के बीड जिले में धनंजय मुंडे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. धनंजय मुंडे महाराष्ट्र विधानपरिषद में विपक्ष के पूर्व नेता रह चुके हैं. हादसे की सूचना उन्होंने फेसबुक पर खुद दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के एक दिन बाद घर लौटते समय मैं सड़क हादसे का शिकार हो गया. ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के बाद मेरी कार पराली के आज़ाद चौक पर एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हो गई. मुझे सीने में मामूली चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है. चिंता की कोई बात नहीं है और लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.’
ये भी पढ़े: एएसआई शंभु दयाल को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करेगा दिल्ली महिला आयोग
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar