Logo
April 29 2024 04:05 PM

Covid Update India : 24 घंटे में 2.76 लाख नए मामले, 3,874 लोगों की मौत

Posted at: May 20 , 2021 by Dilersamachar 9401

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले पाए जाने का क्रम जारी है. हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए. इस समयावधि में 3, 874 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए. मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव केस में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब कर 18, 70,09, 792 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 11, 66, 090 लोगों का वैक्सीनेशन बुधवार को हुआ. उधर, ICMR ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 32, 23, 56,187 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें से 20,55,010 लोगों की जांच बुधवार को हुई.

ये भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने दिए योगी आदित्यनाथ को ये 5 सुझाव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED