Logo
April 27 2024 12:19 AM

JoSAA 7th Round Seat Allotment Result: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Posted at: Jul 19 , 2018 by Dilersamachar 9879

दिलेर समाचार, नई दिल्ली JoSAA 7th Round Seat Allotment Result: ज्वॉइंट सीट एलॉटमेंट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने सातवी एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. JoSAA की ये आखिरी एलॉटमेंट लिस्ट है. उम्मीदवार आज से अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करा पाएंगे. एलॉटेड कॉलेज या सेंटर पर उम्मीदवारों को 23 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा. IIT कानपुर ने JEE एडवांस एग्जाम की एक्सटेंडेड मेरिट लिस्ट 15 जून को जारी की थी. इसके बाद JoSAA रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई.

आपको बता दें कि ज्वॉइंट सीट एलॉटमेंट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की स्थापना साल 2018-19 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी. JoSAA की स्थापना 100 शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन के लिए की गई थी. इन 100 संस्थानों में 23 IITs, 31 NITs, 23 IIITs और 23 अन्य सरकार द्वारा फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (GFTIs) हैं.

JoSAA 2018 For IIT Admissions: सीट एलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

स्टेप 1: JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होमपेज पर Round 7: View Allotment Result and Pay Seat Acceptance Fee पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4:  लॉग इन करने के बाद अपना सीट एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर लें.

 

 

ये भी पढ़े: एशियन जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप : फाइनल में हार के बाद फूट-फूटकर रोईं पहलवान दिव्या सेन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED