Logo
April 30 2024 12:20 PM

केरल के मुख्यमंत्री और बीजेपी-संघ के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू

Posted at: Oct 2 , 2017 by Dilersamachar 9710

दिलेर समाचार,राष्ट्रवाद को लेकर अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और बीजेपी-संघ के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. विजयन ने जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत पर उनकी टिप्पणी को लेकर प्रहार किया, तो आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने उन्हें जिहादियों का समर्थक बता दिया.

मोदी का स्वच्छता अभियान बन गया मुसीबत

दरअसल संघ प्रमुख ने दशहरे के मौके पर अपने भाषण में विजयन सरकार पर राष्ट्र विरोधी तत्व के समर्थन का आरोप लगाया था, जिसके बाद सोमवार को विजयन ने फेसबुक पोस्ट के जरिये जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, केरल कई महापुरुषों की जन्मभूमि है, जिन्होंने देश के स्वंतत्रता संग्राम में समर्पित योगदान दिया है.

विजयन ने लिखा, 'स्वतंत्रता संग्राम में केरलवासियों का योगदान स्मरणीय है. स्वतंत्रता आंदोलन को पीठ दिखाकर ब्रिटिश हुकूमत को गले लगाने वाला आरएसएस केरलवासियों को राष्ट्रवाद का पाठ ना पढ़ाएं.' केरल को धर्मनिरपेक्ष राज्य बताते हुए विजयन कहा कि वामपंथी विचारधारा ही राज्य में धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा दे रही है.

सीपीएम नेता ने कहा कि आरएसएस प्रमुख के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह विदित तथ्य है कि सांप्रदायिक ताकतें केरल के राजनीतिक माहौल को खराब करने में खास भूमिका निभाती हैं.वहीं विजयन के इस बयान पर पलटवार करते हुए संघ विचारक राकेश ने ट्वीट किया, पिनाराई विजयन आग से खेल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मोहन भागवत की चेतावनी के बाद भी अगर केरल सरकार ने जिहादियों का साथ नहीं छोड़ा, तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विजयन की आलोचना करते हुए करते हुए कहा, 'जो खुद खून की राजनीती करते है वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं. हम इसकी भर्त्सना करते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'अभी हमने 15 फीसदी वोट पाए हैं. आगे ये 30 फीसदी तक होने जा रहा है. इसलिये राज्य सरकार बौखला गई है, लेकिन हमलोग डरेंगे नहीं.'

ये भी पढ़े: PM :एक हजार महात्मा गांधी तो क्या 1 लाख मोदी भी मिलकर स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते जब तक सवा करोड़ देशवासी ना जागे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED