दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने जूडो खिलाड़ी जसलीन कौर को बड़ी राहत देते हुए दुर्व्यवहार के सभी आरोपों से बरी कर दिया है. इसी के साथ जसलीन का राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने का भी रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले जसलीन पर बेनिडोर्म में हुए कथित विवाद को लेकर राष्ट्रमंडल जूडो टीम से बाहर कर दिया गया था. इसको अन्याय करार देते हुए जसलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अजी दाखिल की थी. जिसके बाद कोर्ट ने खिलाड़ी पर लगे सभी आरोपों से उसे बरी कर दिया है, जिसके बाद अब जसलीन राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले सकेगी.
ये भी पढ़े: बॉडी शेमिंग रोकने के लिए स्पेन की सरकार ने शुरू किया कैंपेन
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar