Logo
April 26 2024 05:49 AM

अगर आपके फ़ोन में भी है कैमरा तो ये उपाय आपके बेहद काम आने वाले है

Posted at: Dec 10 , 2017 by Dilersamachar 9835

दिलेर समाचार, स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को सही मायने में एकदम से बदल दिया है और चीज़े इस कदर  fast हो गयी है सोचके लगता है आज से कुछ ही साल पहले तक ही हम कैसे थे …प्रेमिका को प्रेमपत्र दिया करते थे और अगर एक दूसरे को देखने की बात हो तो वो सच में इतना आसान तो कभी नहीं था जितना आज हम हर पल यंहा तक कि नहाते धोते भी अपने स्पेशलसमवन के साथ खास पल शेयर कर सकते है  | और बस कुछ ही सालों में कम्युनिकेशन का जरिया ही बदल गया है  तो चलिए  कुछ और तरीके जानते  है कि आप स्मार्टफोन से फोटो लेने के साथ साथ इसके फोटो फिचर का इस तरह से एडवानटेज ले सकते है –

पासपोर्ट– पासपोर्ट एक सबसे अहम् पहचान और पते के प्रमाण के लिए काम में आने वाले दस्तावेजो में से है क्योंकि एक तो यह आपके भारतीय नागरिक होने का प्रमाण है आर दूसरा यह कई तरह के वेरिफिकेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद बनता है इसलिए आप इसे पहचान के प्रमाण के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है |  ऐसे में एक सबसे अच्छी आदत ये है आप इसकी मोबाइल फोन कैमरामें फोटो लेकर अपने फोल्डर में सेव करके रखें ताकि कभी किसी भी आपातकाल के समय आप कम से कम अपने पासपोर्ट के सीरियल नंबर और कुछ अन्य जानकरी देकर अगर आपका पासपोर्ट विदेश में रहते हुए कंही खो जाए तो पुलिस की मदद तो कर सकतीं है | इस से किसी भी समस्या से बाहर निकलने में आपको लगने वाला समय कम हो जायेगा क्योंकि वेरिफिकेशन में लगने वाला समय भी कम हो जाता है |

ड्राइविंग लाईसंस – यह भी  पासपोर्ट जितना महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन फिर भी किसी भी साधन को ड्राइव करने के लिए आपको इसकी जरुरत पडती है और मुख्यत: ऐसा देखा गया है अधिकतर लोग सबसे अधिक पहचान के प्रमाण के तौर पर DL का ही इस्तेमाल करते है और अगर आप ट्रेन टिकेट या किसी तरह के कोई ऑनलाइन या  ऑफलाइन फॉर्म्स भरते है तो आप बड़े आम से पहचान और पते के प्रमाण के लिए इस्तेमाल कर सकते है और आपको चाहिए इसकी भी एक सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल फोन कैमरामें लेकर रखें | 

कीमती चीज़े –  जब भी आप कोई ब्रांडेड या कोई ऐसा सामान लेते है जो आपके लिए बहुत जरुरी होने के साथ साथ महंगा भी हो और अपने इसका insurance भी करवाया हुआ हो तो ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने उस सामान की फोटो भी अपने मोबाइल फोन कैमरामें लेकर रखें ताकि किसी भी चोरी वोरी की घटना होने पर आप पुलिस को उस चीज़ के बारे में ठीक ठीक जानकारी तो दें सकते है | उन पर सीरियल नंबर भी लिखा होता है और महंगी चीजों में तो यह अक्सर यूनिक होता है ऐसे में आप उसके सिरियल नंबर  वाली साईड को अपने फ़ोन कैमरा में कैद  कर सकते है |

किराये का मकान – आप मकान ले रहे हो या छोड़ रहे हों दोनों दशा में अगर आप फ़ोन में उसकी फोटो पहले ले लेते है तो मकान को छोड़ते समय आपका इस बाद को लेकर विवाद नहीं होगा कि कमरे में अच्छा रंग था आपके आने के बाद आपने खराब कर दिया , जब अपने रूम लिया था तो इसमें फैन था | ऐसे ही कुछ तुचु मुचु सी परेशानियाँ आपको परेशान नहीं करेंगी |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर के इस्तेमाल से ऐसे भेज सकते हैं mobile से SMS

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED