Logo
May 6 2024 11:40 AM

कैराना लोकसभा उपचुनाव : लोकदल प्रत्याशी हुए रालोद में शामिल

Posted at: May 25 , 2018 by Dilersamachar 9794

दिलेर समाचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा उपचुनाव में लोकदल के प्रत्याशी कंवर हसन ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को समर्थन देने का ऐलान किया है और वह अजित सिंह की पार्टी में शामिल हो गये. रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने उनके देवर कंवर हसन लोकदल के प्रत्याशी के रूप में उतरे थे. लेकिन अब वह रालोद प्रत्याशी के समर्थन में आ गये हैं. इससे अब कैराना की लड़ाई भाजपा की मृगांका सिंह बनाम विपक्षी गठबंधन की हो गयी है. राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने गुरुवार को बताया कि लोकदल प्रत्याशी कंवर हसन गुरुवार को कैराना में पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में रालोद में शामिल हो गये.

अहमद ने दावा किया कि गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन उपचुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेंगी. कैराना में एक तरफ जहां भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, बसपा, सपा ने रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन का समर्थन किया है. कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होना है और मतगणना के लिए 31 मई की तारीख तय की गई है.

ये भी पढ़े: तूतीकोरिन मामले जल्द सुनवाई से किया SC ने इंकार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED