Logo
May 3 2024 12:41 PM

MBOSE Result 2018: 12वीं आर्ट्स और 10वीं बोर्ड का जारी हुआ परिणाम

Posted at: May 25 , 2018 by Dilersamachar 9934

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली । मेघालय बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन यानी कि MBOSE ने 12वीं आर्ट स्‍ट्रीम (HSLC) और 10वीं (SSLC) के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. इस बार रेग्‍युलर स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 83.89 फीसदी रहा. टेस्‍ट के साथ प्राइवेट स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 52.60 रहा, जबकि बिना टेस्‍ट के 23.77 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए. कुल मिलाकर इस बार 10वीं में 56.76 फीसदी स्‍टूडेंट परीक्षा में सफल रहे.

इस बार 12वीं (आर्ट्स) रेग्‍युलर में 81.62 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए जबकि प्राइवेट स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 37.29 फीसदी रहा. कुल मिलाकर 12वीं आर्ट्स में 74.78 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. आपको बता दें कि 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्‍ट 10 मई को जबकि वोकेशनल स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट 8 मई को जारी किए गए थे. साइंस स्‍ट्रीम में 74.58 फीसदी स्‍टूडेंट सफल रहे थे, जबकि कॉमर्स स्‍ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 79.84 फीसदी रहा.

 

स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट www.mbose.in और www.megresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा www.meghalayaonline.inwww.indiaresults.com और www.examresults.net पर भी रिजल्‍ट चेक किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: राहुल गांधी के मंदसौर से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में अचानक बगावत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED