Logo
April 27 2024 11:12 AM

अब 40 मिनट में तय हो जाएगा नोएडा से एयरपोर्ट तक का सफर

Posted at: May 25 , 2018 by Dilersamachar 9499

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर अब आप दिल्ली मेट्रो की शानदार सवारी से मात्र चालीस मिनट में पहुंच सकते हैं. 38 किलोमीटर की इस लाइन का एक हिस्सा पहले से चालू है. अब अगले हफ्ते से कालकाजी से जनकपुरी तक का हिस्सा भी मेट्रो से जुड़कर तैयार हो जाएगा. नोएडा के बोटैनिकल गार्डन पर बैठिए और सीधे जनकपुरी वेस्ट उतरिए. दिल्ली मेट्रो की 38 किलोमीटर लंबी मेजेंटा लाइन अब पूरी तरह तैयार है. और आपको अगर नोएडा से गुड़गांव जाना हो तो हौज खास से मेट्रो बदल कर अपना कम से कम 40 मिनट बच सकते हैं.

खास बात ये है कि इस लाइन पर आपको देश का सबसे लंबा और ऊंचा एस्केलेटर भी मिलेगा. जनकपुरी वेस्ट के इस एस्केलटर पर आप सफ़र शुरू करते हैं और लगभग पांचमंज़िला इमारत की ऊंचाई खड़े-खड़े तय कर लेते हैं. 15.65 मीटर ऊंचे और 35.32 मीटर की लंबाई में पसरे इस एस्केलेटर के सहारे अब आप एक नए प्लैटफॉर्म पर हैं. मेट्रो के लिए ये एक नई शुरुआत है. 38 किलोमीटर लंबी ये मजेंटा लाइन अब पूरी तरह खुल रही है. नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से कालका जी तक का 12 किलोमीटर का रास्ता पहले ही खुल चुका था. अब बारी कालकाजी से जनकपुरी वेस्ट तक के करीब 26 किलोमीटर के इस कॉरिडोर की है जिसमें 16 स्टेशन हैं. ये स्‍टेशन हैं नेहरू एन्क्लेव, जीके एन्क्लेव, चिराग दिल्ली, पंचशील पार्क, आइआइटी, हौज खास, आरके पुरम, मुनीरिका, वसंत विहार, शंकर विहार, टर्मिनल 1, सदर बाजार, पालम, दशरथपुरी, डाबड़ी मोड़ और जनकपुरी वेस्ट. कॉरिडोर का 23 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है. दो ही स्टेशन हैं जो एलिवेटेड हैं. 29 मई से दिल्ली वाले इस पूरे कॉरिडोर में सफर कर पाएंगे. पीक ऑवर में इस लाइन पर हर सवा पांच मिनट पर ऐसी एक मेट्रो आप पकड़ सकते हैं.

ये भी पढ़े: चेन्नई के हवाई क्षेत्र में टला बड़ा विमान हादसा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED