Logo
May 1 2024 04:55 AM

Rajasthan Crisis LIVE: राज्यपाल के सवालों पर गहलोत कैबिनेट में देर रात तक चला मंथन

Posted at: Jul 25 , 2020 by Dilersamachar 9559
दिलेर समाचार, जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में सियासी घमासान तेज हो गया है. हाईकोर्ट (High Court) से सचिन पायलट को राहत मिलने के बाद गहलोत खेमे में हलचल तेज हो गई है. विधानसभा का सत्र बुलाकर शक्ति परीक्षण कराने की मांग पर अड़े सीएम गहलोत आज फिर दोपहर 12.30 बजे कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. दरअसल राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने विधानसभा सत्र को लेकर सत्तापक्ष से कुछ सवाल किए हैं. राज्यपाल की तरफ से पूछे गए छह बिन्दुओं पर गहलोत कैबिनेट में देर रात तक मंथन चलता रहा. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल आज ही जवाब राज्यपाल को भिजवाएगी. ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सीएम अशोक गहलोत अपना जवाब तैयार करेंगे. विपक्ष पर साधा निशाना सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इससे पहले शुक्रवार शाम अपने समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचे और विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर वहां धरना दिया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम गहलोत ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी विधायकों से कहा, गांधीवादी तरीके से पेश आना है. ये हमारे राजप्रमुख हैं संविधान के हेड हैं. हम कोई टकराव नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि ऐसा देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि राज्यपाल महोदय ने विधानसभा सेशन आहूत करने के लिए मंजूरी न दी हो. राज्यपाल महोदय कैबिनेट के निर्णयों से बाउंड होते हैं. लगता है कि ऊपर से दबाव के कारण विधानसभा सत्र बुलाने के कैबिनेट के प्रस्ताव को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, हमने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है. विधानसभा में हम बहुमत सिद्ध करेंगे. कोरोना पर चर्चा भी करेंगे. हमने गुरुवार रात को ही राज्यपाल से सत्र को लेकर निवेदन किया था. आज हमने फिर कहा है कि राज्यपाल सत्र बुलाने पर फैसला करें. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को बोल्ड डिसीजन लेना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि जल्दी राज्यपाल अपना फैसला सुनाएंगे. फैसला आने तक हम धरना देंगे. उन्होंने कहा हमेशा विपक्ष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करता है. यहां सत्ता पक्ष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. ऐसा क्या षड्यंत्र है कि विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं, राजभवन घेराव बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा, यह बयान राजनीतिक बयान था. भैरोंसिंह शेखावत ने भी राजभवन में धरना दिया था. बीजेपी के नए नेताओं को इसकी जानकारी नहीं होगी.

ये भी पढ़े: Gonda Kidnapping Case: किडनैपर्स ने मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED