Logo
April 29 2024 03:39 PM

सोनिया गांधी ने जताई कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता

Posted at: May 10 , 2021 by Dilersamachar 9713

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की राजधानी दिल्ली में बैठक जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा. इस बैठक में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा समेत CWC के बाकी सदस्य शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने कोरोना के संभावित तीसरे लहर को लेकर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर टीकाकरण की जिम्मेदारी को त्यागने और इसे राज्यों पर छोड़ने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने कहा, 'अगर केंद्र वैक्सीन फ्री में मुहैया कराता तो वितीय तौर उचित होता.'

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में इस तरह की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी. असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी. वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका. पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी. तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली.

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए कहा था कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस की चुनावी हार का उल्लेख करते हुए कहा, सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है और मैं यह कह सकती हूं कि यह अप्रत्याशित है.

ये भी पढ़े: असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हिमंत बिस्व सरमा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED