Logo
May 22 2024 01:57 AM

दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग

Posted at: Jun 15 , 2023 by Dilersamachar 9440

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस (IAS and IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer and Posting) हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में तैनात कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को दूसरे केंद्रशासित प्रदेशों में भेजा है और दूसरे केंद्रशासित प्रदेशों में तैनात कई अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है. एमएचए के नोटिफिकेशन में 32 आईएएस और 27 आईपीएस अधिकारियों का जिक्र है. ये सभी अधिकारी दिल्ली से अंडमान, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और लद्दाख भेजे औऱ बुलाए गए हैं. एमएचए के नोटिफिकेशन में 2003 से 2019 बैच के आईएएस औऱ 2004 से 2019 बैच के आईपीएस अधिकारियो का जिक्र है.

बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में अधिकारियो के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर बात चल रही थी. इस बात की भी चर्चा हो रही थी कि दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए जाएंगे. दिल्ली से बाहर गए अधिकारियों को दिल्ली वापस लाया जाएगा और यहां से कई अधिकरियों को बाहर भेजा जाएगा.

पिछले दिनों ही दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के पावर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया था. इस अध्यादेश में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ ही दिल्ली सरकार के अधिकारों का उल्लेख किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल को उनका खोया हुआ अधिकार वापस दे दिया.

ये भी पढ़े: अमृतपाल का खास अवतार खांडा की ब्लड कैंसर से मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED