Logo
May 18 2024 10:56 AM

थ्री इडियट्स वाले 'वांगडू' ने बनाया जवानों के लिए सोलर टेंट

Posted at: Feb 22 , 2021 by Dilersamachar 9493

दिलेर समाचार, लद्दाख के इंजीनियर (Ladakhi Engineer), शिक्षाविद और इनोवेटर सोनम वांगचुक ने ट्विटर पर ऐलान किया कि उनकी टीम ने एक ऐसा सोलर हीट वाला टेंट (High Altitude Solar Tent) तैयार किया है, जो लद्दाख के बेहद ठंडे मौसम (Cold Weather) और हाई अल्टिट्यूड इलाकों में तैनात आर्मी जवानों के लिए कारगर साबित होगा. सोनम ने यह भी ट्वीट में बताया कि जब जाड़े की रात में बाहर तापमान -14 डिग्री सेल्सियस होगा, तो टेंट के भीतर 15 डिग्री मेंटेन रहेगा. यही नहीं, सोनम के मुताबिक इस टेंट के लिए केरोसिन नहीं चाहिए और यह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल (Eco Friendly Innovation) है.

यह इस किस्म का दूसरा टेंट है, जो पहले का और विकसित रूप है, जिसे सोनम ने करीब 10 साल पहले विकसित किया था. ठंडे इलाकों के चरवाहों के लिए सोनम ने बरसों पहले सोलर हीट वाला एक प्रोटोटाइप तैयार किया था. सोनम ने कहा हालांकि सरकार ने इसकी जगह कॉटन टेंट ही बांटना जारी रखा, जिसे वो गलत फैसला ठहराते रहे. अब सोनम के नए टेंट के बारे में जानिए, जिसे खास तौर से आर्मी के लिए विकसित किया गया है.

ये भी पढ़े: पुडुचेरी: फ्लोर टेस्ट में फेल CM नारायणसामी ने सौंपा इस्तीफा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED