Logo
April 26 2024 08:55 PM

बुलंदशहर : शिव मंदिर में अदा हुई नमाज

Posted at: Dec 3 , 2018 by Dilersamachar 9818

दिलेर समाचार, बुलंदशहर। भले ही दुनियाभर में नस्ल, रंग और मजहब के नाम पर फसाद होते हों, लेकिन यहां बुलंदशहर के जैनपुर गांव के लोगों ने आपसी सद्भाव और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की। ग्रामीणों ने शिव मंदिर परिसर में अकीदतमंदों को नमाज अदा करवाई।

मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। शनिवार दोपहर के समय भी मुस्लिम समाज के कुछ लोग इज्तिमा में शामिल होने के लिए वाहन से हापुड़ रोड से बुलंदशहर आ रहे थे। नमाज का वक्त होने पर अकीदतमंदों ने हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर जैनपुर गांव के पास सड़क पर ही नमाज अदा करने की तैयारी शुरू कर दी।

हाईवे पर वाहनों के आवागमन और फोरलेन निर्माण के कारण उड़ रही धूल के कारण अकीदतमंदों को काफी दिक्कतें हो रही थी। ग्रामीणों ने उनसे मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का निवेदन किया। उनके लिए वजू के पानी का इंतजाम किया गया। अकीदतमंदों ने मंदिर परिसर में नमाज अदा की। गांव के प्रधान गंगा प्रसाद और मंदिर के पुजारी अमर सिह वैद्य का कहना है कि पूजा पद्धति कोई भी हो, याद तो ऊपर वाले को ही किया जाता है।

ये भी पढ़े: फिर नजर आया निजी अस्पतालों का लालच, कराए नौ लाख सीजेरियन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED