Logo
April 27 2024 04:54 AM

चूहों ने एटीएम मशीन में घुस कुतर डाले 12 लाख रुपये, देखें Viral Video

Posted at: Jun 20 , 2018 by Dilersamachar 9705

दिलेर समाचार,सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक एटीएम में रखे 12 लाख रुपये चूहों ने कुतर डाले. असम के इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के तिनसुकिया जिले में ये घटना हुई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम 22 दिन से बंद था. ठीक करने के लिए टेक्नीशियन वहां पहुंचे थे. जैसे ही मशीन को खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. चूहे 12 लाख रुपये कुतर चुके थे. 500 और 2 हजार के नोट के टुकड़े जमीन पर पड़े हुए थे. इस बात


एटीएम के अंदर 29.48 लाख रुपये रखे हुए थे. जिसमें से 12 लाख 38 हजार रुपये कुतर दिए. 17 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए हैं. लोकल पत्रकार नंदन प्रतिम शर्मा बोर्दोलोई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोटों के टुकड़ों के बीच चूहे मरे पड़े हैं. बैंक ने तिनसुकिया पुलिस स्टेशन में इस घटना की जांच के लिए एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

 


खबरें आ रही थीं कि ये HDFC बैंक के एटीएम की घटना है. जिसके बाद एचडीएफसी बैंक ने ट्वीट कर इस खबर को फेक बताया. उन्होंने लिखा- ''सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये एचडीएफसी का एटीएम है. लेकिन ये पूरी तरह फेक है.'' तिनसुकिया पुलिस स्टेशन के एसपी मुग्धाज्योति महंत ने The Hindu से कहा- ''11 जून को जब इंजीनियर और बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम को खोला तो अंदर फटे हुए नोट और चूहे मरे हुए मिले.''

ये भी पढ़े: Priya Prakash Varrier के एक्सप्रेशन के बाद उनकी आवाज भी कर देगी घायल, देखें Video

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED