Logo
April 30 2024 12:56 AM

आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा अब जाएंगे जेल?

Posted at: Apr 2 , 2024 by Dilersamachar 9539

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में शामिल नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया ईडी अब उनके साथ-साथ सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया, ‘बीजेपी ने मेरे एक बहुत व्यक्तिगत करीबी के माध्यम से मुझे बीजेपी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया. मुझे कहा गया कि या तो मैं बीजेपी ज्वाइन करके अपना पॉलिटिकल करियर बना लूं, नहीं तो एक महीने में ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने ये उम्मीद की थी कि केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के आप टूट जाएगी. आप की सभी सीनियर लीडरशिप जेल में है. लेकिन रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी को लगता है कि आप के चार टॉप लीडर्स को गिरफ्तार करना काफी नहीं था. अब उनके बाद चार बड़े नेताओं मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को जेल में डाला जाएगा.’

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED