Logo
April 29 2024 01:07 PM

ऐसा देश जहां के लोग है सबसे बड़े आलसी

Posted at: Sep 10 , 2017 by Dilersamachar 9745

दिलेर समाचार, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक दिलचस्प सर्वे में सबसे व्यस्त और सबसे आलसी देशों का आंकड़ा पेश किया है। यूनिवर्सिटी ने 68 मिलियन दिनों का मिनट दर मिनट विश्लेषण किया है। सर्वे में निकलकर सामने आया कि औसतन रोजाना 4,961 कदम लिए जाते हैं।

इसमें हांगकांग टॉप पर रहा जहां औसत है 6880 कदम प्रतिदिन। यानि इस देश के लोग सबसे व्यस्त हैं। जबकि सबसे नीचे रहा इंडोनेशिया जहां का औसत है 3513 कदम प्रतिदिन।

सर्वे के नतीजे ये भी बताते हैं कि मोटापे से कैसे बचा जा सकता है। अधिकतर स्मार्टफोन में एक्सीलरोमीटर होता है जो कदमों को गिन सकता है और रिसचर्स ने 7 लाख लोगों के आंकडे जमा किए हैं जो आर्गस एक्टीविटी मॉनिटरिंग एप इस्तेमाल कर रहे थे।

इससे जुड़े एक रिसर्चर और बॉयोइंजीनियरिंग के प्रोफेसर स्कॉट डेल्प ने कहा कि ये सर्वे इससे पहले किए गए किसी भी सर्वे से 1000 गुना ज्यादा बड़ा है। इससे पहले कई शानदार हेल्थ सर्वे हुए हैं लेकिन हमारी स्टडी ज्यादा देशों, कई मुद्दों पर है और लोगों के क्रियाकलापों को ट्रैक करती है।

ये भी पढ़े: खुलासा Sex करने से होने वाले इस फायदे के बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे इसके दिवाने

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED