Logo
May 7 2024 10:26 AM

लक्ष्मी जी की ये पूजा करने से आप भी हो जाएंगे मालामाल...

Posted at: Dec 2 , 2017 by Dilersamachar 9926

दिलेर समाचार, धन की देवी लक्ष्मी का हर एक के जीवन में बड़ा महत्व है। कहा जाता है कि धन लक्ष्मी यदि खुश हो जाए तो सभी मश्किलें दूर हो जातीं हैं और नाराज हो जाएं तो मुश्किलें कभी समाप्त नहीं होती। धर प्राप्त करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं।

धन और संपत्ति की देवी हैं मां लक्ष्मी
माना जाता है कि समुद्र से इनका जन्म हुआ और इन्होंने श्रीविष्णु से विवाह किया. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है। अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह से इनका सम्बन्ध जोड़ा जाता है।

लक्ष्मी की पूजा के नियम और सावधानियां-
-इनकी पूजा का उत्तम समय होता है- मध्य रात्रि।
-साथ ही उनके हाथों से धन बरस रहा हो।
-मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प, विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम रहता है।
-मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से करने पर वह तुरंत प्रभावशाली होता है।
-मां लक्ष्मी के विशेष स्वरूप हैं, जिनकी उपासना शुक्रवार के दिन करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
-मां लक्ष्मी के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों।

पूजा से फलों की प्राप्ति होती है-
-इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं, बल्कि नाम, यश भी मिलता है।
-इनकी उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है।
-कितनी भी धन की समस्या हो, अगर विधिवत लक्ष्मीजी की पूजा की जाए, तो धन मिलता ही है।
ज्योतिषियों के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा के कुछ नियम है। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो मां नाराज भी हो जाती हैं।

कारोबार में धन की प्राप्ति के लिए:

गज लक्ष्मी की पूजा-
-लक्ष्मीजी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें दोनों तरफ उनके साथ हाथी हों।
-लक्ष्मीजी के समक्ष घी के तीन दीपक जलाएं।
-मां लक्ष्मी को एक गुलाब का फूल अर्पित करें।
-पूजा के उपरान्त उसी गुलाब को अपने धन वाली जगह पर रख दें. रोज इस गुलाब को बदल दें।
-वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि‍ के कारोबारी लोगों के लिए गजलक्ष्मी की पूजा विशेष होती है।

नौकरी में धन की बढ़ोतरी के लिए:

ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा-
-गणेशजी के साथ लक्ष्मीजी की स्थापना करें।
-गणेशजी को पीले और लक्ष्मीजी को गुलाबी फूल चढ़ाएं।
-लक्ष्मीजी को अष्टगंध चरणों में अर्पित करें।
-नित्य प्रातः स्नान के बाद उसी अष्टगंध का तिलक लगाएं।
-कर्क, वृश्चिक और मीन राशि‍ के लिए ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा विशेष होती है।

ये भी पढ़े: गर्भवती महिलाओं का जीका परीक्षण एक से ज्यादा बार करवाया जाना चाहिए

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED