Logo
April 30 2024 02:28 AM

कार-बाइक के शौकीनों ने 4 लाख रुपये में खरीदा VIP नंबर

Posted at: Jul 6 , 2021 by Dilersamachar 9548

दिलेर समाचार, नोएडा. सवा लाख रुपये की बाइक (Bike) पर एक लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन नंबर. बेशक बाइक के मुकाबले यह महंगा सौदा है, लेकिन शौक पूरा हो रहा हो तो यह कोई मायने नहीं रखता. इसी तरह से 15 लाख रुपये कीमत वाली कार (Car) के लिए नंबरों के शौकीन 4 लाख रुपये तक में नंबर खरीद रहे हैं. ऐसा भी नहीं है कि 4 लाख रुपये में नंबर आसानी से मिल गया हो, इसके लिए बकायदा नीलामी (Auction) में बोली लगानी पड़ रही है. नोएडा के परिवहन कार्यालय (RTO) में आजकल ऐसे नंबरों के लिए बोली लगाने वालों की खूब चर्चा हो रही है.

नोएडा के आरटीओ दफ्तर की मानें तो UP16 CX सीरीज के 347 नंबर ऐसे हैं जो खास हैं. ये वो नंबर हैं, जिन्हें लेने के लिए कार-बाइक और नंबरों के शौकीन कितने भी रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. खास बात यह है कि 347 नंबरों में से सबसे महंगा 0001 चार लाख रुपये से भी ऊंची बोली पर बिका है. इस नंबर के लिए आरटीओ दफ्तर की बेवसाइट पर हुई नीलामी में सबसे ऊंची बोली यही थी. बहुत सारे लोगों ने 3 से 4 लाख रुपये के बीच में बोली लगाई थी.

माई नेम इज बांड, जेम्स बांड 0007. जेम्स बांड के नॉवेल और फिल्मों के वक्त से 0007 नंबर युवाओं के दिल-दिमाग पर चढ़ा हुआ है. अगर ऐसे में जेम्स बांड की पहचान वाला यह नंबर उनकी कार या बाइक पर लिखा हो तो फिर कहने ही क्या. इस नंबर के चाहने वालों ने 0007 की बोली एक लाख रुपये लगाई है. एक लाख रुपये में यह नंबर बिक चुका है.

ये भी पढ़े: दिशा परमार संग 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED