Logo
May 3 2024 03:46 PM

कान पर बाल आने को न ले हल्के में , आपकी और आपके अपनों की जान है खतरे में

Posted at: Sep 18 , 2020 by Dilersamachar 9595

दिलेर समाचार, जिन लोगों के कान पर बाल होते हैं उन्हें लोग कंजूस और चालाक संझते हैं। लेकिन अगर आपके कान पर बाल दिखाई देते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आप हो सकते हैं जानलेवा बीमारी का शिकार।

2016 में हुई एक रिसर्च के अनुसार कान पर जिन लोगों के बाल होते हैं, वह हृदय रोग से पीड़ित होते हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों को कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है। कान पर बाल आने की समस्या आज के समय में जैनेटिक से ज्यादा भागदौड़ भरे जीवन के कारण होती है। लेकिन सबसे ज्यादा ये समस्या सिगरेट पीने वाले लोगों के साथ देखी जा रही है।

रिसर्च के अनुसार आपके कान और हार्ट अटैक में गहरा कनेक्शन होता है।  1973, Dr. Sanders T. Frank और उनकी टीम ने या पाया कि ऐसे लोगों में हार्ट अटैक का समस्या ज्यादा पाई गई जिनके कान पर अधिक बाल थे। अगर आपके कान पर भी बाल आते हैं तो इसे साधारण बात समझ कर इग्नोर न करें।

ये भी पढ़े: जानें सपने में लड़की दिखने के होते हैं अलग- अलग अर्थ, जानें सपनों की पूरी लिस्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED