Logo
May 2 2024 07:21 AM

मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH 17 विमान को मार गिराने वाली मिसाइल रूस की थी- जांचकर्ता, रूस ने यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार

Posted at: May 28 , 2018 by Dilersamachar 9851

दिलेर समाचार - मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 17 के गिरने की परिस्थितियों की जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं के इस विमान को मार गिराने वाली मिसाइल रूसी सेना की एक ब्रिगेड की तरफ से दागे जाने का खुलासा करने के बाद रूस ने जांच खारिज कर दी.

रूस ने कहा कि इस तरह का कोई भी हथियार कभी भी रूसी-यूक्रेनी सीमा के पार नहीं गया और हादसे के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया. स्थानीय समाचार एजेंसियों की खबरों के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रूसी संघ की एक भी विमान रोधी मिसाइल प्रणाली ने कभी भी रूस-यूक्रेन सीमा पार नहीं की.’’

मंत्रालय ने हादसे के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसने सबूत दिए थे जिनसे ‘‘पता चलता है कि यूक्रेनी इकाइयों ने (सोवियत रूस में बने) बीयूके मिसाइलों का इस्तेमाल किया था.’’

इससे पहले दिन में नीदरलैंड के नेतृत्व वाले संयुक्त जांच दल ने कहा था कि पूर्वी यूक्रेन के वायु क्षेत्र में विमान को निशाना बनाने वाली मिसाइल रूसी सैन्य ब्रिगेड ने दागी थी. हादसे में विमान में सवार सभी 298 यात्री मारे गए थे.

शीर्ष जांचकर्ता विलबर्ट पौलीसन ने कहा कि संयुक्त जांच दल इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि एमएच17 को मार गिराने वाली मिसाइल रूस के कुरस्क स्थित 53वें विमान रोधी मिसाइल ब्रिगेड से दागी गई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 53वीं ब्रिगेड रूसी सैन्य बल का हिस्सा है.

 

ये भी पढ़े: धोनी की चेन्नई तीसरी बार बनी चैम्पियन.. फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED