Logo
April 26 2024 11:18 AM

प्रो रेसलिंग लीग – ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त का शिष्य बजरंग पुनिया की विजय

Posted at: Jan 19 , 2018 by Dilersamachar 10006

(अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर बिश्नोई की कलम से)

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली में सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 11 वें दिन, झज्जर जिले के लाल अर्जुन अवार्डी बजरंग पूनिया ने जित के साथ साबित कर दिया की मुझसे बेहतर कोई नहीं है | उन्होंने पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में यूपी दंगल की और से अपनी चुनोती पेश करते हुए वीर मराठों के अमित धनकड़ को  7-2 से पराजित कर दिया | दोनों के बिच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली | दिन के पांचवें यूपी दंगल के पहलवान बजरंग पूनिया ने वीर मराठा के एशिया चैंपियन पहलवान अमित धनकड़ को आखिरकार 7-2 से छकाते हुए हराया | ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के इस शिष्य ने अपनी बेहतरीन जित का श्रेय अपने गुरु योगेश्वर दत्त  को दिया है | पहलवानों की लगातार जित से यूपी दंगल की कोच अर्जुन अवार्डी अलका तोमर बहुत खुश है, उन्होंने यूपी दंगल के फाइनल तक पहुंचने के लिए अपनी टीम को एक बेहतर मजबूत टीम बताया है।

यूपी दंगल की विनेश फोगाट ने वीर मराठा की रितु फोगाट को 4-0 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के 11वें दिन के चौथे बॉउट यूपी दंगल की विनेश फोगाट ने वीर मराठा की रितु फोगाट को 4-0 से हरा दिया. दोनों महिला पहलवानों ने ये कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में की थी. बता दें कि रितु फोगाट ने साल 2016 और 2017 में CWC में स्वर्ण पदक जीता था. साथ ही 2015, 2016, 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता था. रितु ने साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर 23 में सिल्वर और 2017 एशियन चैंपियनशिर में ब्रांज जीता था. वहीं उनकी बहन विनेश ने साल 2017 के CWC में गोल्ड, 2017 के नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड और 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर हासिल किया था. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी बहनें हैं जिन्होंने कुश्ती के खेल में खास पहचान बनाई है |

यूपी दंगल के रेसलर नितिन राठी ने वीर मराठा के पहलवान श्रवण तोमर को 7-4 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में 11वें दिन के पहले बॉउट में यूपी दंगल और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पहले बॉउट में यूपी दंगल के रेसलर नितिन राठी ने वीर मराठा के पहलवान श्रवण तोमर को 7-4 से हराया. दोनों युवा पहलवानों में पहले हॉफ में काफी कड़ा संघर्ष हुआ. हालांकि वीर मराठा के रेसलर श्रवण पहले हॉफ में 3-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हुए. दूसरे हॉफ में यूपी दंगल के नितिन राठी ने श्रवण को कड़ी टक्कर दी और उन्हें मैट से बाहर कर स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया. इसके बाद श्रवण को घुटने के बल लाकर नितिन राठी ने ये मुकाबला 7-4 से जीत लिया. दर्शक रोमांचित हो गए हैं क्योंकि वीर मराठा को सपोर्ट करने अभिनेता जैकी श्रॉफ स्टेडियम में आए हुए हैं. इससे पहले वीर मराठा की टीम ने टॉस जीता और 74 किलोग्राम पुरूष वर्ग को ब्लॉक किया, जबकि महिलाओं को 57 किलोग्राम भार वर्ग को ब्लॉक किया गया |

ये भी पढ़े: बोध गया में महाबोधि मंदिर के कालचक्र परिसर के नजदीक बरामद हुए दो बम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED