Logo
April 26 2024 03:12 PM

Railway services: आज से 2 नई स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी शुरू, ये होगा टाइम टेबल

Posted at: Oct 2 , 2020 by Dilersamachar 9503

दिलेर समाचार, जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुये शुक्रवार से आगरा कैंट-अहमदाबाद और ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों (Special Super fast Express trains) का संचालन शुरू करने जा रहा है. हालांकि, आगरा और अहमदाबाद दोनों ही अलग-अलग राज्यों में आते हैं, लेकिन ये दोनों ही रेलवे स्टेशन NWR जोन में शामिल हैं. लिहाजा इस जोन के यात्रियों को भी इससे सहूलियत होगी.

NWR के तहत शुरू हो रही इन पैसेंजर ट्रेनों का लाभ राजस्थान के रेलयात्रियों को भी मिलेगा. आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट और ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्‍वालियर स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें  जयपुर समेत अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, पिंडवाड़ा और आबूरोड स्टेशन पर भी रुकेंगी. इससे राजस्‍थान के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

02547/02548 आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 02547 आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी. यह 2 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होगी. यह ट्रेन आगरा कैंट से रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 1.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02548 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल सुपर फास्ट रेल सेवा सप्ताह में 4 दिन चलेगी. यह 4 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को अहमदाबाद से शाम को 4.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और 2 पावर कार सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.

02247/02248 ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 02247 ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी. इसका अहमदाबाद से संचालन 3 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और रविवार को होगा. यह ग्वालियर से रात 8.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 1.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02248 अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल सुपर फास्ट रेल सेवा सप्ताह में 3 दिन रहेगी. इसका संचालन 3 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को रहेगा. यह अहमदाबाद से शाम 4.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और 2 पावर कार सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.

ट्रेनों की संख्या में धीरे धीरे इजाफा

NWR पिछले कुछ समय से ट्रेनों की संख्या में धीरे धीरे इजाफा कर रहा है. ज्यादातर उन रूट्स पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है जहां पर यात्रियों की संख्‍या ज्यादा रहता है और मांग भी ज्यादा आ रही है. हालांकि, कोरोना काल में अब यात्रा के नियम बिल्कुल बदल चुके हैं और कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करने पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी.

ये भी पढ़े: फिर किम जोंग के साथ नजर बहन किम यो, बहन की हत्या कराने के आरोपों का हुआ खंडन...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED