Logo
April 30 2024 12:29 PM

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान चाहते हैं इस खेल में देश की ओर से खेले बेटा अबराम..

Posted at: Apr 9 , 2018 by Dilersamachar 10094

दिलेर समाचार, कोलकाता: शाहरुख खान के स्वाेमित्वर वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने आईपीएल 2018 में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर विजयी आगाज किया है, लेकिन बॉलीवुड के किंग खान की हॉकी के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है.बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते है कि उनका छोटा बेटा अबराम बड़ा होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व करे. गौरतलब है कि शाहरुख हॉकी पर आधारित 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. बॉलीवुड में खेल पर बनी सबसे अधिक प्रेरक फिल्मों में शामिल ‘चक दे! इंडिया’ में शाहरुख ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी. 
अपनी टीम केकेआर के समर्थन के लिए अबराम और बेटी सुहाना के साथ यहां पहुंचे शाहरुख ने कहा, ‘अबराम ने अभी क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया है. अभी वह थोड़ा फुटबॉल खेलता है.’उन्होंने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि वह भारत के लिए हॉकी खेले.’आईपीएल के मौजूदा सत्र के अपने पहले मैच में केकेआर ने नए कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को चार विकेट से शिकस्त दी जिसके बाद शाहरुख और सुहाना को मैदान का चक्कर लगाते देखा गया. इस मैच में केकेआर की ओर से सुनील नरेन और कप्ताचन दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन पारियां खेली थीं.

 

ये भी पढ़े: CWG 2018: भारत ने बैडमिंटन में टीम वर्ग का स्वर्ण जीता, मलेशिया को 3-1 से धोया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED