Logo
April 28 2024 09:49 PM

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सुषमा स्वराज अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मिलेंगी

Posted at: Sep 20 , 2018 by Dilersamachar 9641

ये भी पढ़े: नहीं रहे द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती कोच यशवीर सिंह

दिलेर समाचार, भारत ने गुरूवार को कहा कि न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच बैठक होगी । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी दी । 

रवीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में हालांकि जोर दिया कि इससे पाकिस्तान के लिए हमारी नीति में किसी तरह के बदलाव का कोई संकेत नहीं मिलता ।उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों देशों के स्थाई मिशन स्वराज और कुरैशी के बीच बैठक की तारीखों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं ।’’

ये भी पढ़े: डेजी जॉनसन, राशेल कुशनर समेत छह लोग बुकर की अंतिम दौड़

यह पूछे जाने पर कि बैठक का एजेंडा क्या होगा, उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बैठक के एजेंडे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है।’’।उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा :यूएनजीए: सम्मेलन से इतर होगी ।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर आयोजित की जा रही है।विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी ।उल्लेखनीय है कि यूएनजीए की उच्च स्तरीय बैठक की शुरूआत 25 सितंबर को होगी 

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED