Logo
April 27 2024 05:00 AM

क्या आपने किए है इन खूबसूरत गुरुद्वारों के दर्शन

Posted at: Feb 27 , 2018 by Dilersamachar 9669

दिलेर समाचार, 15वीं सदी में भारत में, बहादुरी, उदारता और समानता पर आधारित एक धर्म उभर कर सामने आया, ‘सिख धर्म’.

शब्द ‘गुरुद्वारा’ का मतलब होता है गुरू तक पहुँचने का द्वार.

गुरुद्वारों में ‘गुरू ग्रन्थ साहिब जी’ की पूजा की जाती है. सिखों में ऐसा माना जाता है कि गुरू मोक्षप्राप्ति में हमारी मदद करते हैं.

सिख धर्म दुनिया का 4था सबसे बड़ा धर्म है. भारत में कुल 200 से ज़्यादा गुरुद्वारे हैं.

1. गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह, पंजाब.
‘गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह’ को ‘श्री दरबार साहिब’ और ‘स्वर्ण मंदिर’ भी कहते हैं. गुरुद्वारे को बचाने के लिए महाराजा रणजीत सिंह जी ने गुरुद्वारे का ऊपरी हिस्सा सोने से ढँक दिया. इसलिए इसे स्वर्ण मंदिर का नाम भी दिया गया है. यह अमृतसर, पंजाब में स्थित है.

 

2. गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब, उत्तराखंड.
गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यह गुरुद्वारा समुद्र स्तर से 4000 मीटर की ऊंचाई पर है. यह गुरुद्वारा अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक बंद रहता है. श्री हेमकुन्ट साहिब अपनी वास्तु कला के लिए काफी प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़े: कांग्रेस की देहरी तक पहुंची बैंक घोटलों की आंच

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED