Logo
April 26 2024 05:05 PM

एक बुजुर्ग के घर में मिले हड्डियों के 3,787 टुकड़े, जानें क्या है पूरा मामला

Posted at: Jun 13 , 2021 by Dilersamachar 10261

दिलेर समाचार, मेक्सिको सिटी. मेक्सिको सिटी (Mexico City) के बाहरी इलाके में एक संदिग्ध हत्यारे के घर की खुदाई कर रहे जांचकर्ताओं को अब तक हड्डियों के 3,787 टुकड़े मिले हैं और ये हड्डियां (Bones) 17 अलग-अलग लोगों की प्रतीत हो रही हैं. मेक्सिको के अभियोजकों का कहना है कि यह खुदाई यहीं समाप्त नहीं होगी. खुदाई का काम 17 मई से चल रहा है और जांचकर्ताओं ने उस घर के फर्श को खोद डाला है जहां संदिग्ध रहता था. अब उनकी योजना इस दायरे को आगे बढ़ाने की है. कबाड़ से भरे इस घर में ऐसे लोगों के पहचान पत्र और अन्य सामान मिले हैं जो वर्षों पहले लापता हो गए थे. ये साक्ष्य इस बात का इशारा करते हैं कि हत्या के तार वर्षों पहले के हैं.

अभियोजन कार्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा, ‘‘हड्डियों के टुकडों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक की बेहद सावधानी से सफाई करना, इस बात की पहचान करना कि ये शरीर के किस भाग के हैं आदि शामिल है और इसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि ये कितने लोगों की हड्डियां हैं. बयान के अनुसार अब तक पाए गए हड्डियों के टुकड़े 17 लोगों के प्रतीत होते हैं.’’

ये भी पढ़े: जी-7 समिट में PM मोदी ने की कोरोना वैक्सीन से पेटेंट हटाने की अपील

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED