Logo
May 9 2024 11:40 AM

दिल्‍ली : मेट्रो स्‍टेशनों पर अब ट्रांसजेंडर्स को भी मिलेगी अलग शौचालय की सुविधा

Posted at: Aug 30 , 2021 by Dilersamachar 9591

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. राजधानी दिल्‍ली के मेट्रो स्‍टेशनों पर अब ट्रांसजेंडर्स (Transgenders) को अलग से शौचालयों की सुविधा मिलेगी. अभी तक इन स्‍टेशनों पर महिला और पुरुष शौचालयों के अलावा दिव्‍यांगजनों के लिए टॉयलेट की सुविधा थी. ऐसे में ट्रांसजेंडर्स को शौचालयों (Toilet for Transgenders) के इस्‍तेमाल के लिए परेशान होना पड़ता था.

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले ट्रांसजेंडर्स यात्री बिना किसी दिक्कत स्टेशनों पर शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) ने स्टेशनों पर उनके इस्तेमाल के लिए अलग से शौचालयों का प्रावधान किया है. ये वही शौचालय हैं जो अभी तक केवल दिव्यांगजनों द्वारा ही इस्तेमाल किए जाते रहे हैं.

डीएमआरसी का कहना है कि ट्रांसजेंडर या उभयलिंगियों के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करने तथा उनके प्रति जेंडर संबंधी भेदभाव को रोकने की कोशिशों में दिल्ली मेट्रो ने प्राथमिकता के आधार पर यह निर्धारित किया है कि अभी तक केवल दिव्यांगजनों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे शौचालयों को ट्रांसजेंडर्स के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस समय दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के मेट्रो स्टेशनों पर 347 ऐसे विशेष शौचालय (अन्य यात्रियों के लिए नियमित शौचालयों के अतिरिक्त) हैं. ट्रांसजेंडर इन शौचालयों तक पहुंच सकें, इसके लिए इन शौचालयों के नजदीक सांकेतिक सिंबल के साथ-साथ ‘दिव्यांगजनों के लिए’ और ‘ट्रांसजेंडर्स के लिए’ द्विभाषी संकेत बोर्ड (अंग्रेजी और हिंदी) में भी लगाए गए हैं.

उभयलिंगियों के लिए अलग से शौचालय के प्रावधान के अलावा, अगर कोई ट्रांसजेंडर अपने जेंडर की स्व-पहचान के आधार पर इन जेंडर आधारित शौचालयों का इस्तेमाल करना चाहे तो वह ऐसा कर सकेगा. डीएमआरसी द्वारा यह उपाय तलाशने के विचार भी किए जा रहे हैं कि फेज़-IV में तैयार होने वाले स्टेशनों पर अलग सार्वजनिक शौचालयों के प्रावधान के लिए डेडिकेटिड लोकेशनों की पहचान की जाए.

ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 22 के प्रावधानों में यह भी आदेश हैं कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए सभी सार्वजनिक भवनों में सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) सुविधाओं के साथ ही समुचित कल्याणकारी उपायों की व्यवस्था भी की जाए.

ये भी पढ़े: IPL 2021: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED