दिलेर समाचार, नई दिल्ली। कंगना रनोट और राजकुमार राव की अगली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. ये एक एंटरटेनिंग थ्रिलर है. कंगना रनोट और राजकुमार राव अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए खास पहचान रखते हैं और दोनों की ‘क्वीन’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस बार भी उनके कैरेक्टर कुछ हटकर होंगे. फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है और इसे प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्टर करेंगे. प्रकाश को उनकी तेलुगु फिल्म ‘बोमेलाट्टा’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है.
‘मेंटल है क्या’ फिल्म यूथ ओरियंटेड है और इसमें आज के दौर की हर बात होने का दावा किया जा रहा है. एकता कपूर बताती हैं, “'मेंटल है क्या' पागलपन का जश्न है और फिल्म हर इंसान में मौजूद कमियों को लेकर है. मैं कंगना और राज के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं.”
ये भी पढ़े: क्या आपने देखी मुकेश अंबानी की होने वाली बहु की ये दिल जीत लेने वाली तस्वीर
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar