Logo
April 28 2024 12:36 PM

जानिए मार्केट के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

Posted at: Jul 22 , 2018 by Dilersamachar 9639

दिलेर समाचार, आलोच्य सप्ताह (25 से 31 जुलाई तक) के दौरान भी कोई सितारा अपना राशि परिवर्तन नहीं करता है, इसलिए ग्रह योग में कोई फेरबदल या बदलाव नहीं होगा, अलबत्ता बुध वक्री जरूर होता है। इसके अतिरिक्त मंगल तथा शुक्र नक्षत्र पर अपनी स्थिति बदलते हैं। सितारों की स्थिति का जायजा लेने से मालूम देता है कि आलोच्य सप्ताह में बेशक उठापटक तो होती रहेगी तो भी किसी रुख परिवर्तन की कोई आशा नहीं है।
यूं तो आलोच्य सप्ताह में पिछला रुख प्रभावी रहेगा, फिर भी काम थोड़ा रखना चाहिए ताकि व्यापारी उठा-पठक के चक्र में न फंस जाएं। इस सप्ताह में 26, 27, 30 जुलाई खास दिन 26 तारीख के लिए किसी अच्छे मौका पर लगे एक तरफे फल सकते हैं, ध्यान रखें।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में पिछले सप्ताह बना रहा रुख अपनी पकड़ आलोच्य सप्ताह में बनाए रखेगा। 26 तारीख को बाजार में तेजी के झटका में मंदी का रिएक्शन आता रहेगा। फिर 27, 30 तारीख को रेटों में मज़बूती नज़र आएगी। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में तेजी रुख का असर बना रहने की आशा है वैसे 26 जुलाई को झटका के साथ रेट एक तरफ चल सकते हैं।


शेयर मार्कीट में 26 जुलाई को मिला-जुला असर दिखाई देगा, क्योंकि शेयर्ज के कुछ ग्रुप तेज होंगे तथा कुछ मंदे होंगे। वैसे 27, 30 जुलाई मज़बूती असर बना रहेगा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से यदि तेजी चल पड़े तो फिर आगे तेजी चलेगी, किन्तु यदि शुरू सप्ताह से मंदा शुरू हो जाए तो फिर मंदा चलेगा। बहरहाल 26 जुलाई एक तरफा झटका आ सकता है।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में यदि पिछले सप्ताह मंदा रुख रहा होगा तो फिर आलोच्य सप्ताह में भी मंदा रुख बना रहेगा। 26 जुलाई बाजार पर नज़र रखें, क्योंकि इस दिन झटका के साथ बाजार एक तरफ चलेगा। हाजिर मार्कीट में उठा-पटक का सिलसिला बना रहेगा। 26 जुलाई एकतरफा झटका सम्भावित है, जबकि 27, 30 जुलाई रेट स्टेबल बने रहेंगे।

ये भी पढ़े: दिल्ली में आज सुबह से छाई है बदली, बारिश के आसार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED