Logo
April 26 2024 09:01 AM

सम्मपन्न हुआ दो दिवसीय अविरल 2018 राष्ट्रीय संगीत महोत्सव

Posted at: May 20 , 2018 by Dilersamachar 9735

दिलेर समाचार, उस्ताद अमीर खान साहब स्मृति समारोह ने मचाई धूम संगीत के युगपुरुष इंदौर घराने के प्रवर्तक उस्ताद अमीर खान साहब की याद में दो दिवसीय अविरल2018 राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन वाईएमसीए नई दिल्ली में बहुत धूमधाम से मनाया गया। यह समारोह तान तरंग संगीत सभा द्वारा आयोजित किया गया, । इस दो दिवसीय समारोह की सफलता का सारा श्रेय सभा के मुख्य संरक्षक डॉक्टर विश्व रमन निर्मल को जाता है जो कि खुद एक उच्चकोटि के कलाकार है और देश में कला के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं को जाता है। डॉ विश्वरमंन ने कहा कि ये कार्यक्रम हर साल होगा और उन उत्कृष्ट कलाकारों को मौका दिया जाएगा जिनकी कला उत्तम श्रेणी की है लेकिन मंच नही मिल पाता है। सभा के अध्यक्ष श्री सुरेश गंधर्व जो स्वयं एक प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक हैं ने बताया कि इस सभा में स्थापित कलाकारों के साथ-साथ युवा कलाकारों को भी स्थान दिया गया। समारोह की पहली प्रस्तुति श्री शुभंकर डे के सुमधुर गायन से हुई। तत्पश्चात डॉ रेणुका गंभीर ने सितार वादन तथा पं मोहन दरेकर ने अपनी बेजोड़ प्रस्तुतियां दी। श्री जाकिर धौलपुरी,श्री जाकिर अख्तर हसन और श्री जयशंकर मिश्र की संगत सराहनीय रही। सभा में श्री सौरभ गुप्ता एवंम सेठ लक्ष्मींनारायण मुख्य अतिथि रहे | एवं श्री आकु श्रीवास्तव,डॉ एच के सलूजा औऱ श्रीमती वीणा पहाड़ी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। दूसरे दिन की शुरुआत श्री सचिन नेवपुर के कर्णप्रिय गायन से हुई। तत्पश्चात पं साहित्य कुमार नाहर ने सितार वादन में अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन डॉ सेम्पसन डेविड के सुमधुर सुगम संगीत से हुआ।श्री दुर्जय भौमिक, श्री अलीम खान और उस्ताद सईद अहमद खान की संगत लाजवाब थी। विशिष्ट अतिथि के रुप में पंडित रविंद्र मिश्र और पंडित विजय शंकर मिश्र उपस्थित थे। डॉ लोकेश शर्मा ने अपने संचालन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। दो दिवसीय समारोह में श्रीमती साबरा धौलपुरी और श्रीमती सरताज हसन को संगीत संरक्षिका सम्मान अविरल 2018 तथा मुकेश स्मृति कला संगम को संगीत कर्मयोगी सम्मान एहसास 2018 प्रदान किया गया। सभा में जहां एक और संगीत जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं वहीं मीडिया कर्मी व युवा श्रोताओं की उपस्थिति भी सराहनीय रही। सभा में श्री राजीव जैन, श्री शगुन शर्मा, श्री सतबीर सिंह, श्री विनोद बंसल, श्री रंजन सूदन, श्री कृष्ण शर्मा,श्री कैलाश शर्मा जैसे गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। दिल्ली के संगीत प्रेमियों के लिए यह दो दिवसीय समारोह एक मधुर यादगार के रूप में याद रहेगा।

ये भी पढ़े: Cannes 2018 में 'शॉपलिफ्टर्स' ने जीता पाम डोर अवॉर्ड

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED