Logo
May 18 2024 07:53 PM

पीआरओ के संलिप्तता से की गई पटाखों की वसूली, क्या उनपर होगी कार्यवाही

Posted at: Oct 27 , 2017 by Dilersamachar 9607
दिलेर समाचार, अमेठी। अमेठी पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के द्वारा  जिले में पटाखा की वशूली की गई है। यही नही जिले में सभी थानों और पुलिस चौकी को आदेश पुलिस अधीक्षक नही पीआरओ के द्वारा दिया जाता है।
पुलिस सूत्रों के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीआरओ  के द्वारा ही ही थानों पर दबाव डालकर जिले में पटाखा सहित अन्य कामों में हस्तक्षेप के बाद जिले के लगभग सभी थानों में वशूली की गई । यही नही पीआरओ के जब तिलोई क्षेत्राधिकारी के अस्थान्तरण के मामले में जब सूचना मीडिया ने चाही तो तिलोई क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण स्थगित करने का पत्र भी पीआरओ ने ही टाईप कर के स्थानांतरण स्थगित होने की सूचना दी। सूत्र बताते है कि पीआरओ के द्वारा एसआई और सिपाही के स्थानांतरण और पोशटिंग कि कार्यवाही की जा रही थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक से जिले के विधयकों के द्वारा किये जा रहे सिपारिस की शुचनाओ को मंत्री और अन्य लोगो तक पहुँचा कर मामले में हस्तक्षेप करवाते रहे। जिससे कई सवाल भी उठ कर खड़े हो गए है।
सवाल न एक- जिले के नवगत पुलिस अधीक्षक क्या कानून व्यवस्था सुधारने के लिए क्या कदम उठाएंगे?
सवाल न दो- फरियादी क्या अपनी फरियाद पुलिस अधीक्षक को सुना पाएंगे या पीआरओ फिर उन्हें अधिकारियों से दूर रखेगा?
सवाल न तीन- क्या पीआरओ के दबाव में किये गए पटाखा विक्रेताओं से वशूली पर पीआरओ पर भी कार्यवाही होगी?
सवाल न तीन-क्या जनपद के पीआरओ के करीबी मीडिया कर्मियों को ही खुलासे की सूचना के लिए आमंत्रित किया जाएगा?
सवाल न चार- क्या पीआरओ वट्सएप ग्रुप में जिले के मीडिया कर्मियों को सूचना के लिए बनाने के बाद भी नेताओ और अन्य को जोड़ कर मीडिया की सूचनाओं को सार्वजनिक किया जाता रहेगा?

ये भी पढ़े: सीएम रुपाणी ने लगाए अहमद पटेल पर लगाए गंभीर आरोप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED