Logo
April 27 2024 08:00 AM

कंगना रनौत इंटरव्यू को सर्कस कहने वाली सोना महापात्रा ने ट्रोल होने के बाद लिया 'यू टर्न '.. कहा, मुझे कंगना से बेहद प्यार है

Posted at: Sep 6 , 2017 by Dilersamachar 9805

दिलेर समाचार,बॉलिवुड सिंगर सोना महापात्रा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। इस बार सोना महापात्रा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के चर्चित टीवी इंटरव्यू के बाद उनके लिए ओपन लेटर लिख कर कहा कि पीआर के लिए सर्कस मत करो कंगना। वैसे बॉलिवुड के गलियारों के साथ-साथ आम जनता के बीच इन दिनों कंगना को लेकर एक बहस शुरू हो गई है। जहां एक गुट टीवी इंटरव्यू में कंगना द्वारा रितिक को लेकर किए गए खुलासे को फिल्म 'सिमरन' के लिए पब्लिसिटी मानता है, वहीं दूसरा गुट कंगना के इस खुलासे को सही मानता है।

सोना महापात्रा अपने लंबे-चौड़े ओपन लेटर के बाद दोनों गुटों के बीच में फंस गई हैं। सोना के ओपन लेटर के बाद उन्हें सोशल साइट पर जमकर ट्रोल किया गया। लोगों ने सोना को जवाब में कहा कि कंगना ने पूरे इंटरव्यू में कहीं भी अपनी फिल्म का एक बार भी नाम नहीं लिया तो भला कैसे हुआ प्रमोशन? कुछ लोगों ने सोना को कहा कि आप बीच में कूद कर रितिक की तरफदारी क्यों कर रही हैं? लगातार ट्रोल से परेशान हुई सोना ने एक ट्वीट कर ट्रोलर्स से पीछा छुड़ाने की कोशिश की। सोना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने किसी की तरफदारी नहीं की है। जिस सज्जन (रितिक रोशन) ने बारे में अटकलें लगाईं जा रही हैं, मैंने उनका नाम तक नहीं लिया है और मुझे कंगना से बेहद प्यार है।' सोना ने अपने ओपन लेटर में लिखा था, 'प्रिय कंगना, आपकी फिल्म 'क्वीन' को मिली सफलता से काफी पहले से मैंने हमेशा निजी और सार्वजनिक रूप से आपकी तारीफ की है लेकिन अब बार-बार अपनी पर्सनल और लव लाइफ के बारे में चर्चा करना आपकी फिल्म (सिमरन) की रिलीज़ से पहले के पीआर कैंपेन जैसा लग रहा है। आपकी सफलता को ऐसी सनसनीखेज चर्चाओं की जरूरत नहीं है। आपने पहले भी कई बड़े मुद्दों पर अपने विचार ओपन लेटर्स और इंटरव्यू में बेबाकी से रखे हैं, जिसका मैं स्वागत करती हूं लेकिन अभी जो कुछ चल रहा है वह सिर्फ एक सर्कस जैसा है।'

कंगना पर नारीवाद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सोना ने कहा, 'यह सिर्फ एक कामकाजी महिला के लिए दूसरी कामकाजी महिला के बारे में राय है। इसे में अपनी पूरी सोच-समझ से लिख रही हूं और इसके लिए मुझे की पीआर एजेंसी के निर्देश नहीं मिल रहे। मेरा मानना है कि पुरुषों के बीच भी एक बड़ी संख्या में लोग नारीवादी हैं और ऐसे लोग मेरे और आपके जैसी कामकाजी महिलाओं की बेबाकी की तारीफ करते हैं। हमें उनकी जरूरत नहीं है लेकिन हमें उन्हें भूलना भी नहीं चाहिए और हमारे आसपास ऐसी हजारों महिलाएं हैं जो रोजाना अपने सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।'

ये भी पढ़े: आपके नाखूनों को ग्लैमरस लुक देते हैं यह नेल पेंट्स

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED