ये भी पढ़े: IS के नए मॉड्यूल के सिलसिले में NIA ने मारे UP, दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापे
चेल्सी और अर्सेनल भी खिताबी होड़ में बने हुए हैं। लिवरपूल 48 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। चेल्सी (37) चौथे और अर्सेनल (37) पांचवें नंबर पर है। टीम ने 1990 के बाद से यह ट्रॉफी नहीं जीती है।
पिछले आठ से दस सत्र में बाक्सिंग डे तक बढ़त बनाने वाली टीम ही ईपीएल की चैंपियन बनी है। सिर्फ 2008-09 और 2013-14 में ही ऐसा हुआ है जब शीर्ष टीम नहीं जीती और दोनों बार लिवरपूल ही था।
उसे दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। लिवरपूल इस सत्र में अभी तक अजेय है। उसने 18 मैच खेले हैं जिसमें से 15 जीते और तीन ड्रॉ रहे हैं।
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar