दिलेर समाचार, कप्तान लियोनेल मेसी के बिना खेल रहे बार्सिलोना ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड के खिलाफ अल क्लासिको मुकाबले में 5-1 से धामकेदार जीत दर्ज की।
चोट के कारण मेसी मुकाबले से बाहर थे। वहीं, किस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंटस का दामन थामने के बाद पहला मौका था, जब दोनों स्टार के बिना यह अल क्लासिको मुकाबला खेला गया।
फिलिफ कोटिन्हो ने 11वें मिनट में बार्सिलोना को बढ़त दिला दी थी। सुआरेज ने 30वें मिनट में उसकी बढ़त को दोगुनी कर दी। दूसरे हाफ में सुआरेज ने 75वें और 83वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। एक गोल अर्तुरो विडाल ने 87वें मिनट में किया।
वहीं, रियल मैड्रिड के एकमात्र गोल खेल के 50वें मिनट मं मार्सेलो विएरा ने किया।
ये भी पढ़े: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज की खूबसूरती देख दंग हो रही है लोगों की आंखें
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar