Logo
May 2 2024 03:32 PM

UP: उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ मेट्रो का ट्रायल रन, लखनऊ में 7 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो

Posted at: Sep 5 , 2020 by Dilersamachar 10059

दिलेर समाचार, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में मेट्रो (Lucknow Metro) कोरोना लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर शुरू होने जा रही है. अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत लखनऊ में विशेष व्यवस्था के बीच 7 सितंबर से मेट्रो को चलाने की अनुमती मिल गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों ने ट्रायल रन किया. इस दौरान हर एक स्टेशन को सैनेटाइज किया गया. इससे पहले यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव का कहना है कि वह दोबारा मेट्रो संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी के साथ ही कुमार केशव ने कहा है कि मेट्रो सफर के दौरान कोरोना के संक्रमण को रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि 'मेट्रो सेवाएं 7 सितंबर से फिर से शुरू होंगी. हम हर रात मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों को सैनेटाइज करेंगे और आमतौर पर छुई गई सतहों के लगातार सैनेटाइजेशन का कार्य करेंगे. इसी के साथ ही यात्रियों के तापमान की भी जांच की जाएगी.' यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मेट्रो सेवा बहाल होने से पहले सभी शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर एक-दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी को बनाएं रखें. उनका कहना है कि मेट्रो के सफर के दौरान सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़े: कंगना रनौत के पोस्टर पर शिवसैनिकों ने बरसाए चप्पल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED