Logo
April 28 2024 12:42 AM

प्लास्टिक कचरा के खिलाफ युवती ने शुरु किया जागरूकता अभियान, वड़ोदरा से दिल्ली तक आएंगी पैदल

Posted at: Apr 22 , 2018 by Dilersamachar 10270

दिलेर समाचार, वड़ोदरा। प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल से पर्यावरण को काफी खतरा है. यही वजह है कि प्लास्टिक वेस्ट्स के खतरों के मद्देनजर एक युवती को पैदल यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ा है. दरअसल, 32 साल की युवती प्लास्टिक वेस्ट्स से काफी आहत है और यही वजह है कि उसने जागरुकता अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वह वड़ोदरा से दिल्ली पैदल यात्रा केरेगी.

वड़ोदरा से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा के दौरान वह करीब 1100 किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर तय करेगी. इस युवती का नाम राजेश्वरी सिंह बताया जा रहा है. खास बात है कि उनके इस अभियान को गुजरात टूरिज्म और यूनाइटेड नेशन का भी सहयोग मिल रहा है.  अपनी यात्रा के दौरान वह देश के बड़े शहरों से गुजरेंगी.

रास्ते में चलने के दौरान वह जगह-जगह रुककर लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगी और प्लास्टिक वेस्ट को लेकर लोगों को जागरुक करेंगी.

ये भी पढ़े: मासूम के साथ रेप करने वालों को मिलेगी फांसी की सजा, जानें कठुआ गैंगरेप पीड़ित के पिता ने क्याज कहा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED