Logo
April 26 2024 08:12 PM

ई- लॉटरी से हुआ 162 मदिरा दुकानों का आवंटन ।

Posted at: Mar 19 , 2018 by Dilersamachar 9818

दिलेर समाचार, अमेठी, 19 मार्च 2018,  जनपद के नोडल अधिकारी श्रीमती कामिनी चौहान रतन कमिश्नर वाणिज्य कर उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के 187 में से  162 मदिरा दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन हुआ।

  जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने बताया कि शासन के निर्देश पर  कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2ः30 बजे से शाम 4ः00 बजे तक के मध्य में ई - लॉटरी सिस्टम के माध्यम से देशी मदिरा के लिए 126 में से 101 दुकानों के लिए 756 लोंगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 08 लेागों का आवेदन निरस्त होने के बाद 748 आवेदकों में से 101 दुकानों का चयन ई-लाटरी प्रक्रिया के ताध्यम से किया गया। इसी तरह मॉडल शॉप की 01 दुकान के लिए 34 आवेदकों के बीच ई-लाटरी प्रक्रिया से दुकानदार चयनित किया गया है। बीयर की 23 दुकानों के लिए 509 लोगाों ने आवेदन किया था, जिसमें 05 के आवेदन निरस्त होने के बाद 504 आवेदकों के बीच ई-लाटरी प्रक्रिया से 23 दुकानों के लिए दुकानदार चयन किया गया है। इसी प्रकार अंग्रेजी शराब की 37 दुकानों कें लिए 581 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें 03 आवेदन निरस्त होने के बाद 578 आवेदकों के बीच ई-लाटरी प्रक्रिया के तहत 37 दुकानों के दुकानदारों का चयन हुआ है।

     जिलाधिकारी ने बताया कि ई-लाटरी माध्यम से चयनित समस्त प्रकार की मदिरा दुकानदारों की सूची कलेक्ट्रेट परिसर में चस्पा करने के साथ ही जनपद अमेठी की बेवसाइट  ूूूण्ंउमजीपण्दपबण्पद पर भी अपलोड किया गया है। ई-लाटरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक के0के0गहलौत , अपर जिलाधिकारी  ईश्वर चन्द्र , अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, उपजिलाधिकारी गौरीगंज मोती लाल यादव , जिला आबकारी अधिकारी  महेश प्रसाद , वरिष्ठ कोषाधिकारी  आलोक राजवंशी, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़े: तीसरे मोर्चे के पीछे क्या है गणित, पीएम मोदी या राहुल गांधी में से किसे हो सकता है ज्यादा नुकसान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED