Logo
May 4 2024 07:45 PM

बुरे फंसे तेलुगू सुपरस्टार Mahesh Babu, नहीं भरा लाखों का टैक्स

Posted at: Dec 28 , 2018 by Dilersamachar 10710
दिलेर समाचार, हैदराबाद। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के बैंक खातों को सेवा कर के बकाये की वसूली के लिए कुर्क कर दिया है. विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि महेश बाबू ने 2007-08 के दौरान ब्रैंड एम्बैसडर, फिल्मों में अभिनय और उत्पादों के प्रचार के विज्ञापनों से प्राप्त राशि पर करयोग्य सेवाओं के लिए सेवा कर नहीं चुकाया है.

ये भी पढ़े: Simmba Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन में शाहरुख की ‘जीरो’ को पछाड़ सकती है रणवीर-सारा की 'सिम्बा'

विभाग ने कहा कि बाबू पर कुल बकाया कर 18.5 लाख रुपये है. जीएसटी विभाग ने बृहस्पतिवार को बाबू के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए कुर्क किया है. इसमे कर, ब्याज और जुर्माना शामिल है.

इस बारे में संपर्क करने पर जीएसटी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महेश बाबू को इस बारे में अपीलीय प्राधिकरण से कोई राहत नहीं मिली है. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बैंक खातों को कुर्क कर वसूली शुरू की है। हमें आज एक्सिस बैंक से 42 लाख रुपये मिले हैं. आईसीआईसीआई बैंक शुक्रवार को भुगतान करेगा.

ये भी पढ़े: पत्नी के साथ इराक पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED