Logo
April 27 2024 01:39 AM

Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच यहां लगाई गई मई तक इमरजेंसी

Posted at: Oct 26 , 2020 by Dilersamachar 10350

दिलेर समाचार, स्पेन ने कोविड-19 संक्रमण की नई लहर को नियंत्रित करने के लिए रात के वक़्त में कर्फ़्यू लगा दिया है और राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने कहा कि रात 11 बजे से अगली सुबह छह बजे तक कर्फ़्यू लागू रहेगा यानी लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. ये प्रतिबंध रविवार से लागू हो गए हैं. उधर श्रीलंका ने भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र सबसे ज्यादा भीड़ वालीं 16 पैसेंजर ट्रेनों को फ़िलहाल बंद कर दिया है.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने ये भी कहा कि आपातकाल के तहत स्थानीय प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो संसद से नए नियमों की समयावधि बढ़ाकर छह महीने करने के लिए कहेंगे, जो फिलहाल 15 दिन है. इस साल की शुरुआत में संक्रमण की पहली लहर के दौरान स्पेन में हालात बहुत चिंताजनक थे. जिसे देखते हुए ज़्यादा कड़ा लॉकडाउन लगया गया था, जो दुनिया के सबसे सख़्त लॉकडाउन में से एक था.

ये भी पढ़े: भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, अब चीन को मिलकर सबक सिखाएंगे देश

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED